हम कंप्यूटर में आम
तौर पर इंग्लिश में टाइप करते है लेकिन कभी कभी हमें दूसरी भाषाओँ में भी टाइप
करने की ज़रुरत होती है | उदा. आप को अगर मराठी टाइप करना हो तो आप ISM software का इस्तेमाल करते है या तो फिर
अपने MS- Office software में मराठी
फोंट्स install करते है | अगर कोई उर्दू टाइप करना चाहता है तो वे In Page Software का इस्तेमाल करता है |लेकिन इस
तरह दुसरी भाषाओँ को अपने कंप्यूटर में
टाइप करने के लिए सब से बड़ी परेशानी यह होती है के आप को उस भाषा का keyboard याद
रखना ज़रूरी होता है |
आज हम आप को एक ऐसा तरीका बताने वाले है जहाँ
पर आप टाइप करेंगे इंग्लिश में और वे उसे उस भाषा में रूपांतर करेंगा जो आप चाहते
हो |
* उदा. अगर आप हिंदी
में टाइप करना चाहते हो फोटो तो आप को इंग्लिश में टाइप करना होंगा Photo. वे automatically Photo को फोटो में रूपांतर कर देंगा
इस software को
अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें |
Step 1
जब आप इस वेबसाइट पर आते है तो आप को नीचे दी गई पिक्चर की तरह
दिखाई देता है | यहाँ पर आप को
उस भाषा पर क्लिक करना है जिसको आप अपने
कंप्यूटर
में install करना चाहते है
अगर आप चाहे तो एक से ज्यादा भाषाओँ का भी
चयन कर
सकते है| यहाँ
पर मैंने हिंदी भाषा का चयन किया है फिर आप को I
Agree के चेकबॉक्स पर क्लिक करना है और फिर डाउनलोड पर क्लिक करना है
जैसा की नीचे की पिक्चर में दिखाया गया है |
Agree के चेकबॉक्स पर क्लिक करना है और फिर डाउनलोड पर क्लिक करना है
जैसा की नीचे की पिक्चर में दिखाया गया है |
Step 2
step 1 कर लेने के बाद software डाउनलोड होना शुरू हो जाता है जैसा की
नीचे की पिक्चर में दिखाया गया है |
नीचे की पिक्चर में दिखाया गया है |
Step 3
software डाउनलोड हो जाने के बाद में आप को show in folder पर क्लिक
करना हैं |जैसा की नीचे की पिक्चर में दिखाया गया है |
Step 4
step 3 कर लेने के बाद आप को डाउनलोड किये गए input tools
software पर राईट क्लिक कर के ओपन करना है | जैसा की नीचे की पिक्चर
में दिखाया गया है |
software पर राईट क्लिक कर के ओपन करना है | जैसा की नीचे की पिक्चर
में दिखाया गया है |
Step 5
Step 4 कर लेने के बाद में software आप के कंप्यूटर में install होना शुरू हो
जाएंगा जैसा की नीचे की पिक्चर दिखाया गया है|
Step 6
software install हो
जाने के बाद आप को अपने Desktop
पर आना है
तब आप को date and time के पास में एक language सिलेक्ट करने का पॉइंट
मिलेगा जैसा की आप को नीचे की पिक्चर में दिखाया गया है और फिर आप
को उस भाषा को सिलेक्ट करना है जिस में आप टाइप करना चाहते है |
तब आप को date and time के पास में एक language सिलेक्ट करने का पॉइंट
मिलेगा जैसा की आप को नीचे की पिक्चर में दिखाया गया है और फिर आप
को उस भाषा को सिलेक्ट करना है जिस में आप टाइप करना चाहते है |
No comments:
Post a Comment